/anm-hindi/media/media_files/2025/08/08/salanpur-news-2025-08-08-18-35-44.jpg)
Theft from the house of retired commandant
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर के शांतश्री पल्ली में सेवानिवृत्त कमांडेंट सतीश चंद्र शर्मा के घर में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाते हुये पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दे की सेवानिवृत्त कमांडेंट सतीश चंद्र शर्मा बीते 21 जुलाई को परिवार के साथ अमरनाथ यात्रा पर गये थे। इस दौरान चोरों ने बन्द घर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख के आभूषण, 100 चांदी के सिक्के, एवं करीब 2 लाख रुपये की चोरी किया था। 27 जुलाई को लौटने पर मामला सामने आया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी थी क्योंकि की बीते कई महीनों में इसी तरह से इलाके में कई चोरियां हुई थी। जिससे पुलिस की गश्त, एवं इलाके की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये थे।
हालांकि, सलानपुर थाने और रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस के अथक प्रयासों और सक्रियता ने आखिरकार चोरी की गुथी से पर्दा उठा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रूपनारायणपुर श्रीगुरु पल्ली निवासी बिकी बाउरी (20) एवं चित्तरंजन निवासी रॉबिन बाउरी (27) को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान कर की गई है। मामले में गिरफ्तार बिकी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने इलाके के कई घरों में चोरी की है।
गौरतलब है कि बिकी को पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने, संदिग्धों से पूछताछ करने और तलाशी अभियान चलाने में अथक प्रयास कर रही है। फोरेंसिक टीम और कोलकाता सीआईडी ने मौके पर पहुँचकर नमूने एकत्र किए और वीडियोग्राफी की, जिससे जाँच में महत्वपूर्ण सुराग मिले एवं सबूत इक्कठा किया गया।
शुक्रवार गिरफ्तार आरोपियो को आसनसोल अदालत में पेश किया गया और 10 दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों को राहत मिली है। चोरों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और स्ट्रीट लाइटिंग की माँग कर रहे है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)