/anm-hindi/media/media_files/2025/11/11/school-1111-2025-11-11-23-47-51.jpg)
19 differently-abled students received wheelchairs, hearing aids and other gifts
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्धमान सर्व शिक्षा विभाग द्वारा बाराबनी विद्यालय अंचल निरीक्षक( एस.आई.) कार्यालय में मंगलवार प्रखंड स्थित स्कूलों के 19 दिव्यांग छात्रों को व्हीलचेयर, कान की मशीन समेत अन्य आवश्यक सहायक वस्तुएँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर एंव अन्य सामग्री सौंपी।
मौके पर बाराबनी थाना प्रभारी दिब्येंदु मुखर्जी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष, बाराबनी स्कूल एस.आई. अक्षय भट्टाचार्य मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों की गतिशीलता और शिक्षा को सुगम बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि समाज के वंचित और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का समर्थन करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिये हमलोगों को हमेशा आगे रहना चाहिये।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)