चित्तरंजन में 16 क्लब ध्वस्त !

मंगलवार सुबह रेलवे अधिकारी और सुरक्षा बल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर कर अभियान को शांतिपूर्ण रूप से निपटाने में जुटे रहे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chittaranjan

16 clubs demolished in Chittaranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेलनगरी में चिरेका प्रबंधन ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुये मंगलवार सुबह रेलवे प्रशासन ने वर्षों से शहर की नब्ज़ बने 16 अनधिकृत क्लबों पर कार्रवाई तेज़ हुई तो एक-एक कर क्लबों को जमींदोज कर दिया। मालूम हो कि सभी क्लबों को पहले ही नोटिस दिया गया था। 

मंगलवार सुबह रेलवे अधिकारी और सुरक्षा बल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर कर अभियान को शांतिपूर्ण रूप से निपटाने में जुटे रहे। अभियान की कमान आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर सोमनाथ चक्रवर्ती ने संभाली, जबकि चिरेका के ए डी जी एम  स्वयं मौके पर मौजूद रहकर हर स्थिति पर नियंत्रण रखे।

अभियान के तहत यंग एथलेटिक क्लब , श्रद्धांजलि क्लब, यूथ सेंटर, नेताजी क्लब, भारत संघ, मिलन संघ, नबारुण, अभिनव, संडे क्लब, रविन्द्र संघ और हम सब क्लब जैसे कई नामी संस्थान जमींदोज हो गए।