राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चिरेका प्रबंधन ने गुरुवार आमला दही बाजार में बिनास्वीकृति के निर्मित करीब 145 दुकान को आरपीएफ जवानों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। बता दे कि कुछ महीनों पहले से ही अनाधिकृत दुकानों को तोड़ने की नोटिस जारी की गई थी। हालांकि पूजा को ध्यान में रखते हुये आसनसोल नगर निगम मेयर सह स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय, के बाद भाजपा के कुल्टी विधायक अजय पोद्दार एवं आसनसोल दक्षिण विधायकी अग्निमित्र पाल ने चिरेका महाप्रबंधक से मामले अपील किया कि पूजा के बाद दुकानों को हटाया जाये जिसके बाद अतिक्रमण अभियान को स्थगित किया गया था। वही पूजा के खत्म होते ही चिरेका प्रबंधन ने दुकानदरों को बीते हफ्ते माइकिंग कर अवैध दुकानों को हटाने की अपील एवं गुरुवार 28 नवंबर तक का समय दिया था। वही इन सब के बाद दुकानों को नही हटाने पर गुरुवार सुबह भारी संख्या में आरपीएफ जवानों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में आमला दही बाजार से संलग्न 145 अनाधिकृत दुकानों को ध्वस्त किया गया।
कुछ दिनों पहले बाजार कमेटी के आव्हान पर बाजार समिति के लोगो से मिलने पहुँची अग्निमित्र पाल ने अस्वासन दिया था कि मामले में वे रेल मंत्री एवं चिरेका प्रबंधन से बात कर प्रयाश करेंगी परन्तु आखिरकार अनधिकृत दुकानों को तोड़ दिया गया। जबकि बीते 50 साल से भी अधिक समय से उक्त दुकानों से रोजगार कर अपने परिवार को भरण पोषण कर रहे सभी दुकानदार अपने आंखों के सामने रोजगार छिनता देख फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अब वे कहा जाये और कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करे यह समस्या उनके सामने खड़ी हो गई है।