फोन से जासूसी करा रहा केंद्र : ममता बनर्जी

author-image
New Update
फोन से जासूसी करा रहा केंद्र : ममता बनर्जी

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़ : पेगासस स्पाईवेयर विवाद देश में तूल पकड़ता जा रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को सर्विलांस स्टेट बना दिया है। स्पाईगिरी हर जगह चालू है। तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने फोन के कैमरे को कवर कर लिया है ताकि उसकी हैकिंग के जरिए उनकी जासूसी न की जा सके।



मुख्यमंत्री ने कहा, 'स्पाईगिरी चालू है। मंत्रियों और जजों के फोन टैप किए जा रहे हैं। इन्होंने लोकतांत्रिक ढांचे को ही तबाह कर दिया है। पेगासस ने इलेक्शन कमिशन, न्यायपालिका, मीडिया और मंत्रियों तक पर निगरानी की है।



इस देश को एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की बजाय केंद्र सरकार ने सर्विलांस स्टेट में तब्दील कर दिया है।