/anm-hindi/media/media_files/2025/06/21/plan-crash-2025-06-21-13-03-21.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एयर इंडिया विमान हादसे के डीएनए सैंपल फिर से सामने आए हैं। आज अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "शाम 5.45 बजे तक मृतकों के 231 डीएनए सैंपल उनके परिजनों से मैच हो चुके हैं। 231 मैच हुए सैंपल में से 210 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। 21 शवों के परिजन किसी दूसरे परिजन के डीएनए मैच होने का इंतजार कर रहे हैं। हम 10 शवों के परिजनों से संपर्क में हैं ताकि वे आकर शव ले जा सकें। तीन शव एयरपोर्ट से मंजूरी मिलने के लिए पोस्टमार्टम रूम में इंतजार कर रहे हैं। इन 210 में से 16 शव हवाई मार्ग से और 194 शव सड़क मार्ग से भेजे गए हैं।"
#WATCH | Air India Plane Crash | Ahmedabad Civil Hospital Superintendent Rakesh Joshi says, "As of 5.45 pm, 231 DNA samples of the deceased have matched with their family members. Out of those 231 matched samples, 210 bodies have been handed over to their families. The families… pic.twitter.com/dcOsZpxKFu
— ANI (@ANI) June 20, 2025