बिजली विभाग और जमीन मालिक के लापरवाही से मोहन सिंह डंगाल में जा सकती है जान

author-image
Harmeet
New Update
बिजली विभाग और जमीन मालिक के लापरवाही से मोहन सिंह डंगाल में जा सकती है जान

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के सन्यासीस्थान अंतर्गत मोहन सिंह डंगाल में एक पी.सी.सी. खंभे से घट सकती है बड़ी दुर्घटना। बात है कि मोहन सिंह डंगाल में एक खाली जमीन में पी.सी.सी. खंभे गड़े हुए है, जिसके माध्यम से मोहन सिंह डंगाल इलाके में बिजली का कनेक्शन दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बहुत सालो से खाली पड़े हुए इस जमीन पर पहले कांग्रेस का पार्टी ऑफिस था, लेकिन अब यह जमीन एल.सी. मोड़ निवासी बंबम ​​यादव नामक एक व्यक्ति के कब्जे में है। मोहन सिंह डंगाल के लोगो को चिंता में डालने वाली बात यह है कि उस जमीन से सटे पी.सी.सी.खंभे, जिस के माध्यम से बिजली का कनेक्शन सप्लाई हुआ है। गौरतलब यह है कि बिजली का तार खुला हुआ है, अभी तक बिजली का तार में कवरिंग नहीं हुई है और बंबम ​​यादव के द्वारा उस जमीन पर बॉउंड्री करने के दौरान पी.सी.सी.खंभे से सटे एक गड्ढा खोदा गया था, जिसे अभी तक भरा नहीं गया है। इस गड्ढे को नहीं भरने के कारण पी.सी.सी.खंभा कभी भी गिर सकता है, जिससे मोहन सिंह डंगाल इलाके के लोगों के साथ एक भयानक हादसा हो सकता है और हादसा के कारण किसी की जान भी जा सकती है। मोहन सिंह डंगाल के लोगो ने बिजली विभाग को इसकी लिखित जानकारी दी है।