New Update
/anm-hindi/media/post_banners/nNSfrEFAkM2PTPg7hHvm.jpg)
चंदन राम और बीरेंदर सिंह, एएनएम न्यूज़ : श्रमिक नेता सुभाष सिंह के देख रेख में बलतोड़िया ऊपर धौड़ा में आज महिलाओ के लिए एक शौचालय का उद्घाटन भारत कोकिंग कोल के महा प्रबंधक प्रणव कुमार मिश्रा ने किया।
​
इस इलाके में क्वाटर्स में शौचालय न होने से महिलाओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बीसीसीएल के इस योगदान से अब महिलाओ को सुविधा मिलेगी। सिंह ने हमारे प्रतिनिधि द्वारा पूछे जाने पर कहा शौचालय में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा और यहां सुरक्षा के लिए गार्ड को भी तैनाती कर दी गयी है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)