सुबह खाली पेट तिल खाने के हैं कई फायदे

author-image
New Update
सुबह खाली पेट तिल खाने के हैं कई फायदे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तिल दिखने में जरूर छोटा होता है लेकिन इसके फायदे बहुत बड़े-बड़े हैं। ये सेहत के लिए बेहत फायदेमंद होता है क्यूंकि इसकी तासीर गरम होती है. लोग तिल को अलग-अलग तरह से भी खाते हैं कोई भूनकर खाता है, कोई ब्रेड, बन या केक पर ऊपर से छिड़क कर तो कोई तिल के तेल को Cooking Oil के तौर पर इस्तेमाल करता है।



1. कब्ज के लिए- काले तिल में फाइबर और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड की मात्रा काफी अधिक होती है जिसकी वजह से यह कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। तिल में पाया जाने वाला तेल आंत को Lubricate करने में मदद करता है।



2. दांतों के लिए- तिल में प्राकृतिक रूप से जो तेल पाया जाता है वह दांतों में मौजूद प्लाक को दूर करता है, दांतों की सड़न और मसूडों की बीमारियों से भी बचाता है। ऐसे में अगर सुबह खाली पेट भुने हुए तिल को चबाया जाए तो इससे दांत और मसूड़े मजबूत बनते हैं और मुंह की बदबू की समस्या भी दूर होती है।



3. हड्डियों के लिए- तिल हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है. इसका कारण ये है कि तिल में डाइट्री प्रोटीन और एमिनो एसिड पाया जाता है जो हड्डियों के विकास को बढ़ावा देता है और हड्डियों को कमजोर होने से बचाता है जिससे आर्थराइटिस जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।