5G फोन पर Realme का धमाकेदार ऑफर

author-image
New Update
5G फोन पर Realme का धमाकेदार ऑफर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। रियलमी इंडियन यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी की वेबसाइट से आप Realme Narzo 30 5G को 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए है। जानिए इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन बारे में। ​

फोन में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में दिए गए इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है। रियलमी का यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 700 5G चिपसेट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक ब्लैक ऐंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।