स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भगवान शिव की नगरी काशी में मांस मदिरा के खिलाफ पवित्र काशी अभियान का आगाज रविवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के साथ हो गया। शास्त्रीय विधि से पूजन-अर्चन के बाद वहां मौजूद अतिथियों से अभियान से ऑनलाइन समर्थन पत्र भरवाया गया। पवित्र काशी अभियान के तहत पंचक्रोशी क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित करने की मांग है। इसके लिए काशी के सभी समाज के प्रतिनिधियों से समर्थन पत्र एकत्रित किया जाएगा।