New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/06/r5coWoAyuxT9Vfh8iZaa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: द्वारका एक्सप्रेसवे पर युवकों के गाड़ियों पर स्टंटबाजी करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, युवक खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर चलाया जा रहा है। वहीं, कारों की छतों पर भी युवक बैठकर 'टोल तोड़ ते हांडे थे' गाने पर डांस करते नजर आए। ऐसे तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
लड़को की लवंडइ देखना हो तो वो हरियाणा पंजाब में ही दीखता है ,,
— Vijay Chandra,siva (@Vijaychandra333) June 5, 2025
देखिये गुरुग्राम में स्टंटबाजी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है
स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर दौड़ाई तो कुछ लड़के
कार की छत पर बैठकर “ टोल तोड़ ते हांडे थे “ पर किया डांस #OnePlus13sLaunchEvent… pic.twitter.com/vJh74Y3QlH
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)