New Update
/anm-hindi/media/post_banners/fQQNFA1MyrIkPSrzsxgT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 'शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम' और 'बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में।' ये डायलॉग आपको अच्छे से याद होंगे। दमदार आवाज और आंखों से अभिनय करने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें, बातें और फिल्में आज भी हमारे जेहन में मौजूद है। इरफान खान अपने पीछे फिल्मों का ऐसा खजाना छोड़ कर गए हैं कि वो हमेशा ही याद किए जाएंगे। फिल्में अच्छी या बुरी हो सकती है लेकिन इरफान खान के अभिनय पर कभी भी उंगली नहीं उठाई जा सकती। देश हो या विदेश हर जगह इरफ़ान खान के चाहने वालो की कमी नहीं है। हर किरदार में जांचने वाले इरफ़ान अगर पर्दे में है तो उसमे जान है। ऐसा ही कुछ था उनका फिल्मी करियर।