New Update
/anm-hindi/media/post_banners/D9cpD2TM6nwPlW6yz3LY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए हैं। कोविड केसों में 65.7 प्रतिशत उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 522,006 हो गई है। वहीं देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,86,90,56,607 हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17,23,733 कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है। देश में वर्तमान में एक्टिव केस 12340 है। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1547 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42513248 हो गई है।