BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा बाहर, रेणुका की वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी। हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Women cricket team

Women cricket team

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी। हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी।

इस बार टीम का लक्ष्य पहली बार विश्व कप खिताब जीतना है। चोट के बाद फिट होकर लौटीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा को इस विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है, जो चयन को लेकर एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।