जानिए, किसकी याद में 14 फरवरी को मनाया जाता है Valentine's Day

इस महीने में ठंडी हवाओं के साथ रोमांस घुला होता है क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। रोम के पादरी सेंट वैलेंटाइन ने प्यार की पैरवी करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
vlntn day 2024

Valentine's Day

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : फरवरी प्यार का महीना है। इस महीने में ठंडी हवाओं के साथ रोमांस घुला होता है क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। रोम के पादरी सेंट वैलेंटाइन ने प्यार की पैरवी करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था, जिसके बाद उनकी याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे प्यार के दिन के रूप में मनाया जाने लगा। 

आपको बाता दे कि 14 फरवरी के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी दी गई थी, लेकिन मरने से पहले जेलर की नेत्रहीन बेटी को वह अपनी आंखें दान कर गए थे, यानी दुनिया को अलविदा करते वक्त भी वह प्यार का पैगाम दे गए।