New Update
/anm-hindi/media/media_files/ArAtRWX99nfoyCu1ynPy.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : देशभर में 66 लाख व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिए गए। ऐसा निर्णय क्यों लिया गया? सूत्रों के मुताबिक, कुछ यूजर्स के चैटबॉक्स में कुछ हानिकारक जानकारियां मिली हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए सुरक्षित नहीं है। इसलिए उन्हें तुरंत रोक दिया गया। ऐसे में बता दें कि कुछ दिन पहले ही 71 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है।