'X' हुआ डाउन !

जानकारी के मुताबिक, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector पर हजारों यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। X वेबसाइट और एप के खोलने पर पेज 'रिफ्रेश' करने को कहा जा रहा था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
X down

X down

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एलन मस्क का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  शाम 5 बजे के आसपास डाउन हो गया। जानकारी के मुताबिक, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector पर हजारों यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। X वेबसाइट और एप के खोलने पर पेज 'रिफ्रेश' करने को कहा जा रहा था। हालांकि, कुछ मिनटों के भीतर ही यह समस्या ठीक हो गई और कंटेंट पहले की तरह दिखने लगे।