फ्री में चाहिए यह धांसू फ़ोन तो करिये यह काम

जिस भी कमेंट में ऐसा हुआ वहीं इस कॉम्पीटिशन का विजेता होगा और जीरो लाइक वाल कमेंट को विनर चुना जाएगा। इस कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेंट् करने वाले दो लकी यूजर को इस क्रिसमस Nothing Phone (1) का पहला स्मार्टफोन फ्री में दिया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Nothing Phone

cool phone for free

एनएम न्यूज, ब्यूरो: नथिंग कंपनी के फाउंडर, कार्ल पेई, ट्विटर यूजर्स को Nothing Phone (1) फ्री में दे रहे हैं। कंपनी के फाउंडर, कार्ल पेई, के अनुसार जो यूजर उनके कॉम्पीटिशन में भाग लेते है और विजेता घोषित होते है, वो Nothing Phone (1) को फ्री में ले सकते है। कार्ल पेई ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया की वह एक कॉम्पीटिशन करा रहें है। इसमें यूजर्स को बस अपने ट्विटर हैंडल से उनके ट्वीट में एक कमेंट करना होगा और यह सुनिश्चित करना है कि उस कमेंट पर कोई लाइक ना आए। जिस भी कमेंट में ऐसा हुआ वहीं इस कॉम्पीटिशन का विजेता होगा और जीरो लाइक वाल कमेंट को विनर चुना जाएगा। इस कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेंट् करने वाले दो लकी यूजर को इस क्रिसमस Nothing Phone (1) का पहला स्मार्टफोन फ्री में दिया जाएगा।