/anm-hindi/media/media_files/JoQsu5sEQ8nHdJdFRARj.jpg)
train accident in west bengal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे (train accident) के जख्म अभी पूरी तरह नहीं भरे है और कुछ दिनों के अंदर बंगाल से एक और रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा (Bankura) में भीषण रेल दुर्घटना हुई है। बतायी जा रही है कि यह हादसा रविवार अहले सुबह 4 बजे के करीब बंगाल के बांकुड़ा में ओंडा स्टेशन पर यह हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दो मालगाड़ियों के आपस में टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ओंडा स्टेशन (Onda Station) से गुजर रही थी तभी दूसरे मालगाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद सभी डिब्बे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और इस हादसे में मालगाड़ी के चालक को गंभीर चोटें आई है।
टक्कर की आवाज सुनते ही कई स्थानीय लग वहां पहुंच गए। हालांकि, इस हादसे में किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं, लेकिन हादसे का कारण क्या था यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में आला अधिकारी जांच कर रहे है। इस घटना की वजह से आद्रा मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेल अधिकारी जल्द इस परिस्थिति को निपटने की कोशिश में जुटी हुई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)