पुलिस के जवाब से महिला आयोग नहीं है संतुष्ट !

पुलिस अधीक्षक को तलब किया है। निर्देश जारी कर कहा गया है कि उन्हें जल्द ही दिल्ली जाना होगा। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीरभूम जिला पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी थी। बीरभूम जिला पुलिस ने इसका जवाब दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
National Commission for Women

National Commission for Women

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अनुब्रत मंडल की अभद्र टिप्पणी के आरोपों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बार फिर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक को तलब किया है। निर्देश जारी कर कहा गया है कि उन्हें जल्द ही दिल्ली जाना होगा। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीरभूम जिला पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी थी। बीरभूम जिला पुलिस ने इसका जवाब दिया। हालांकि, महिला आयोग पुलिस के जवाब से संतुष्ट नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक 4 जून को आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने स्पष्ट किया कि वे जवाब से "खुश नहीं" हैं और अधिक विस्तृत जानकारी और कार्रवाई की मांग करेंगी। और इस बार, इसी कारण से बीरभूम पुलिस अधीक्षक को फिर से दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय में बुलाया गया।