महिलाओं ने TMC कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा (Video)

लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली। महिलाओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं इन महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़ दिए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pitayi tmc

Women beat TMC workers

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली। महिलाओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं इन महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़ दिए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। 

जानकारी के मुताबिक हमला टीएमसी विधायक सुकुमार महतो के सहयोगी तातन गायेन पर हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक शख्स के पीछे भागते हैं और उसे जब पकड़ लेते हैं तो पहले तो उसे जमकर कूटते हैं फिर उसके कपड़े भी फाड़ दिए जाते हैं। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी वीडियो बना रहे है और इस लिए संदेशखाली में थाने का घेराव भी किया गया और साथ ही महिलाओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीट दिया।