New Update
/anm-hindi/media/media_files/PY4ZI3zBlllyr9Ut273x.jpg)
Governor write a letter to the West Bengal CM
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्यपाल सी .वी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने बंगाल की मुख्यमंत्री (CM Of West Bengal) को पत्र लिखकर उनकी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी मांगी। बात है कि 12 सितंबर को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विदेश दौरे पर रवाना हुई थीं और दुबई के रास्ते स्पेन पहुंची। उन्होंने दोनों देशों में उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों के साथ बैठकें कीं। वापसी में फिर दो दिन दुबई में बिता कर शनिवार को कोलकाता लौटीं। इसके बाद रविवार को राज्यपाल बोस ने ममता को पत्र भेजा। हालांकि राज्यपाल के पत्र के बारे में सार्वजनिक रूप से ने कुछ नहीं बताया गया है लेकिन राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी मांगी है।