New Update
/anm-hindi/media/media_files/MWyvghCzTl7oxXQofuoQ.jpg)
Mamta called Amit Shah
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उतर आई हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कल सिंगूर में भाजपा की एक बैठक में दावा किया कि राष्ट्रीय पार्टी का खिताब हारने के बाद ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। अब ममता ने मुद्दे में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'भाजपा लोगों को तृणमूल के बारे में गलत संदेश दे रही है। योजना के तहत लोगों में गलत संदेश फैलाया जा रहा है। वे सरकार को बलपूर्वक गिराने की कोशिश की जा रही हैं।'
/anm-hindi/media/post_attachments/73c1fee9-329.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)