New Update
/anm-hindi/media/media_files/z7WlAOUITwC4DdZD2AFJ.jpg)
Massive transfer of IPS officers
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार राज्य पुलिस (West Bengal Police) में बड़ा बदलाव हुआ है। ट्रांसफर (Transfer) की सूचना आ गई है। राज्य सरकार ने हाल के दिनों में बड़े तबादलों में से एक में आईपीएस (IPS) अधिकारियों की श्रृंखला में फेरबदल किया है। सी सुधाकर ने सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के रूप में अखिलेश चतुर्वेदी की जगह ली है। राजनीतिक रूप से अस्थिर पूर्वी मिदनापुर समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुबई और स्पेन के लिए रवाना होने के बाद इन तबादलों की सूची सामने आई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/8d07d684-f96.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)