Saurav Ganguly पर ममता बनर्जी हुई मेहरबान!

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बढ़ाया जा रहा है। सौरव पहले ही Y स्‍तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे।

author-image
Kanak Shaw
17 May 2023
Saurav Ganguly पर ममता बनर्जी हुई मेहरबान!

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बढ़ाया जा रहा है। सौरव पहले ही Y स्‍तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे। अब इसे बढ़ाकर बीसीसीआई अध्‍यक्ष रह चुके गांगुली को Z स्‍तर की सुरक्षा दी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली की तरफ से सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया है। बंगाल सरकार ने स्‍वयं संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि दादा की सुरक्षा को कोई खतरा तो नहीं है।