/anm-hindi/media/media_files/xfkQ27NLt6PP7gJ6vDqk.jpg)
CM said something suspicious
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम (CM) ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने रविवार को ओडिशा (Odisha) ट्रेन हादसे (Train Accident) को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 'दाल में कुछ काला है'। ममता ने बताया है कि, "जब कल रेल मंत्री (अश्विनी वैष्णव) मेरे साथ मौजूद थे और मैंने टक्कर रोधी उपकरण का जिक्र किया, तो उन्होंने अपना मुंह क्यों नहीं खोला? 'दाल में कुछ काला है'। बंगाल की सीएम ने कहा कि "हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। इंटरलॉकिंग सिस्टम के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने प्रारंभिक निष्कर्षों पर अद्यतन जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, "प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, सिग्नलिंग के साथ कुछ समस्या रही है। हम अभी भी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)