Madhyamik : 2024 के माध्यमिक परीक्षा की तैयारियां शुरू, यह दो शिक्षक बने पश्चिम बर्दवान के कन्वेनर और ज्वाइंट कन्वेनर

2024 के माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) की तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा सभी जिलों के कन्वेनर और ज्वाइंटर कन्वेनर की सूची जारी की गई और बोर्ड द्वारा कन्वेनरों की बैठक भी आगामी 10 सितंबर को कोलकाता (Kolkata) में बुलाई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WBBSE 0209

Madhyamik Exam 2024

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (WBBSE) ने 2024 के माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) की तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा सभी जिलों के कन्वेनर और ज्वाइंटर कन्वेनर की सूची जारी की गई और बोर्ड द्वारा कन्वेनरों की बैठक भी आगामी 10 सितंबर को कोलकाता (Kolkata) में बुलाई है। जानकारी के मुताबिक आसनसोल (Asansol) चेलीडांगा हाई स्कूल के शिक्षक राजीव मुखर्जी को फिर से पश्चिम बर्दवान जिला का कन्वेनर बनाया गया है और दुर्गापुर (Durgapur) के आरई कालेज स्कूल के शिक्षक नुरूल हक को ज्वाइंट कन्वेनर का दायित्व  दिया गया।