Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/Rsbh8O6wNLQcDH3n6Jec.jpg)
Voting percentage in the fifth round in West Bengal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में उत्साह है। आज पांचवें दौर का मतदान चल रहा है। शाम 5 बजे तक बंगाल में कुल 73 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके अलावा बनगांव में 75.73 प्रतिशत, बैरकपुर में 68.84 प्रतिशत, हावड़ा में 68.84 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हुगली में 74.17 प्रतिशत, आरामबाग में 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)