सिंदूरी धाम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

वागन कॉलोनी स्थित सिंदुरी धाम बालाजी मंदिर में श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के प्रमुख संतोष भाईजी के सान्निध्य में चतुर्थ वार्षिक उत्सव के आयोजन किया जाएगा। आयोजन सभा में दीपक शर्मा, अतुल गुप्ता, संजय केडिया

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Sindoori Dham

Sindoori Dham

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वागन कॉलोनी स्थित सिंदुरी धाम बालाजी मंदिर में श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के प्रमुख संतोष भाईजी के सान्निध्य में चतुर्थ वार्षिक उत्सव के आयोजन किया जाएगा। आयोजन सभा में दीपक शर्मा, अतुल गुप्ता, संजय केडिया, हृदय चौबे, दिलीप अग्रवाल, राकेश शर्मा, समेत अनेक सिंदुरी बाबा के भक्तगण उपस्थित थे। दीपक शर्मा ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को चतुर्थ वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर्व पूजा अर्चना के बाद शाम चार बजे से हनुमान चालीसा पाठ होगा, शाम पांच से संगीतमय सुदंरकांड का पाठ होगा। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता से भिन्न कलाकार अपने सुमधुर भजनों से क्षेत्र को भक्तिमय बनाएंगे। कार्यक्रम में पश्चात् बड़े भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। वहीं सिंदूरी धाम के हृदय चौबे ने कहा कि सिंदुरी बाबा मंदिर का नामकरण संतोष भाई जी ने किया था। बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था दिनों दिनों बढ़ती जा रही है। इस जागृत मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था बढने के कारण लगातार संख्या में वृद्धि  हो रही है। आसनसोल नगर निगम प्रशासन से निवेदन किया गया है कि आवागमन को सुविधा को श्रेष्ठता प्रदान की जाए ताकि भक्त व श्रद्धालु सुचारु रूप से पहुंच सके।