New Update
/anm-hindi/media/media_files/XNWTeGsIv08sb4flHrw7.jpg)
BJP worker killed in West Bengal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल में चुनाव के बाद अशांति शुरू हो गई। रविवार को नदिया के कालीगंज में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप तृणमूल पर लगा। जानकारी के मुताबिक परिवार दावा कर रहा है कि चुनाव से पहले सीपीएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का यह नतीजा है।
इधर, सत्ता पक्ष ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि पारिवारिक विवाद के कारण उनकी हत्या की गयी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उनका अनुमान है कि हत्या में राजनीति शामिल नहीं है।