New Update
/anm-hindi/media/media_files/1M3hRifiMioodBfQrKsl.jpg)
Union Home Ministry gave master stroke
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रविवार की रैली के बाद यह बात सामने आई कि टीएमसी के युवराज अभिषेक बनर्जी अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ बैठक करेंगे। लेकिन इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक जोरदार मास्टर स्ट्रोक दिया है। देशभर में CAA लागू हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस लिए आज की मुलाकात तो और भी महत्वपूर्ण है। टीएमसी के युवराज आज दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में अनुसूचित जाति, जनजाति, नामशूद्रों के साथ बैठक करेंगे और माना जा रहा है कि बैठक में CAA का मुद्दा जरूर उठेगा, ऐसे में अब युवराज की क्या प्रतिक्रिया होती है, ये देखने वाली बात होगी।