New Update
/anm-hindi/media/media_files/Ue8Ra7gpnTQQDESXWRpv.jpg)
Two arrested by west bengal STF
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल STF ने मालदा से दो हथियार सौदागरों को Arrest कर लिया है। उनके पास से चार तमंचा और 25 राउंट कारतूस बरामद किये गये। West Bengal STF सूत्रों के अनुसार, अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम लुत्फर रहमान और मोहम्मद शरीफ है। पुलिस (Police) ने इन दो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों के साथ दबोचा है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें लुत्फर रहमान, रतुआ इलाके का निवासी है। वहीं, मोहम्मद शरीफ उत्तरी दिनाजपुर (Uttar dinajpur) के गोलपोखर इलाके में रहता है। लुत्फर रहमान और मोहम्मद शरीफ के पास चार एक-शॉटर और 25 राउंड कारतूस के पैकेट मिले हैं। पुलिस जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि (Crime) इन्हे गोला-बारूद कहां से मिला और किसे वह सप्लाई करने वाले थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)