New Update
/anm-hindi/media/media_files/gkIkpaSi4zIwOGjOfVTK.jpg)
Black leopard skin smuggling
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों अलीपुरद्वार जिले के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान के पास काले तेंदुए की खाल (black leopard skin) की तस्करी (Smuggling) करने का प्रयास कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक राज्य वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताय कि, "हम अभी गिरफ्तार किए गए दो लोगों के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि वे एक बड़े वन्यजीव तस्करी रैकेट के सिर्फ छोटे मोहरे हैं।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)