स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा, ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में गई थीं। वह पश्चिम बंगाल की मांगें उठाना चाहती थीं।/anm-hindi/media/post_attachments/eb3481881b02d4bfc2286d487550764def6ffa74858a91944554f1aafaeb7365.jpg)
लेकिन 5 मिनट बाद उनका माइक बंद हो गया जिसके बाद उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर चले गए। यह न केवल ममता बनर्जी का, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल का अपमान है।