New Update
/anm-hindi/media/media_files/HKEq0p5YV3m5GKax9SUG.jpg)
Chief Justice of Kolkata High Court
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कलकत्ता हाई कोर्ट (Kolkata High Court ) के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की आवाज में अफसोस के स्वर सुनाई दिए। उन्होंने पंचायत चुनाव हिंसा (Panchayat election violence) में हुई मौतों पर अफसोस जताया। सुनवाई के दौरान जज ने क्या कहा? पंचायत चुनाव में राज्य चुनाव आयोग (SEC) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में चल रही थी। आरोप है कि कोर्ट के निर्देश के बावजूद आयोग ने समय पर केंद्रीय बल की तैनाती नहीं की। सुनवाई के दौरान जस्टिस टीएस शिवगणनम ने टिप्पणी की कि (West Bengal) पंचायत चुनाव में गई जान को वापस नहीं लाया जा सकता।