/anm-hindi/media/media_files/mZOzX5Sm3xiVst2E2cEF.jpg)
Tomorrow 12 hours strike
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बैरकपुर (Barrackpur) में सोने की दुकान में लूट और गोली मारकर हत्या (Murder) के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सफी खान और जमशेद अंसारी के रूप में हुई है। लूट और हत्या के विरोध में स्थानीय स्वर्ण कारोबारियों (gold traders) ने कल शनिवार को 12 घंटे के बंद (strike) का आह्वान किया है। बैरकपुर स्वर्ण शिल्पी समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल ने कहा कि मौन मार्च निकालने की अनुमति लेने के लिए बैरकपुरसीपी कार्यालय गया था और टीटागर थाना पुलिस ने इसकी इजाजत दे दी। शनिवार को बैरकपुर और पलता क्षेत्र में बंद का आह्वान किया गया है।