Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/ysI8Xt2DDz5HhHe7kkIP.jpg)
Sandeshkhali
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : संदेशखाली में अभी भी माहौल गरम है। एक के बाद एक नया घटना सामने आ रही है। कभी वायरल वीडियो, तो कभी मीडिया के सामने आंदोलनकारी महिलाओं की विस्फोटक दावा। संदेशखाली की एक महिला ने फिर एक विस्फोटक दावा किया है। संदेशखाली की प्रदर्शनकारी गृहिणी रेखा पात्रा को लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बशीरहाट सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह शेख शाहजहाँ और उसकी सेना के विरुद्ध मुँह खोलने वाले पहले व्यक्ति थे।
अब संदेशखाली में दूसरी औरत ने मुँह खोला। उस महिला का नाम अर्चना है। अर्चना का दावा है कि तृणमूल अर्चना को रेखा पात्रा के खिलाफ उम्मीदवार बनाना चाहती थी और तृणमूल ने उन्हें 20 लाख रुपये का ऑफर भी दिया था।