West Bengal TMC : नुसरत की टिप्पणी, जांच में सहयोग करने पर सहमति

राजारहाट में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में बशीरहाट से सांसद नुसरत को ईडी ने तलब किया है। उन्हें अगले मंगलवार सुबह 11 बजे तक साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
05 Sep 2023
nushrat jahan

TMC MP Nusrat Jahan

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : ईडी द्वारा किए गए मंगलवार को तलब को लेकर तृणमूल सांसद नुसरत जहां हिंगलगंज आईं और टिप्पणी की। उन्होंने कहा अगर ईडी समन करेगा तो वह जरूर जाएंगे। जांच में सहयोग करने पर सहमति जताई। बात है कि राजारहाट में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में बशीरहाट से सांसद नुसरत को ईडी ने तलब किया है। उन्हें अगले मंगलवार सुबह 11 बजे तक साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिस कंपनी या संस्था के नाम पर शिकायत दर्ज की गई है, उसके निदेशक राकेश सिंह को भी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने तलब किया है। हालांकि, नुसरत ने आज दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा कोई नोटिस मिला है या नहीं।