/anm-hindi/media/media_files/oIdWflDEkm4JCt4u5asc.jpg)
TMC leader Kunal Ghosh
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले आशंका जताई थी कि रामनवमी पर राज्य में अशांति हो सकती है। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने आज रामनवमी पर खास संदेश दिया। एक्स हैंडल में उन्होंने लिखा है, 'राज्यपाल हावड़ा में उस जगह जा रहे हैं जहां पिछले साल कुछ विवाद हुआ था। माननीय राज्यपाल को यह दौरा नहीं करना चाहिए। स्थिति सामान्य है। राज्यपाल के इस दौरे से माहौल भड़क सकता है, जो बीजेपी चाहती है। वह काफिला सामान्य कार्यक्रम को बाधित कर सकता है। प्रशासन सक्रिय है। 'राज्यपाल को पुनर्विचार करना चाहिए और अपना दौरा रद्द करना चाहिए।' तृणमूल नेता इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं।
Sources: Guv is going to the spots of Howrah, where some dispute took place last year, (BJP made conspiracies.)
— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) April 17, 2024
Hon'ble Governor should not visit the spots now. Situation is normal. Visit of Guv may spark provocation, what BJP wants. That convoy may disturb the normal programmes.…