New Update
/anm-hindi/media/media_files/aSPyHpb5RoBJJG6BoNAf.jpg)
unbearable heat
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : गर्मी की तपिश में पूरा बंगाल (West Bengal) झुलस रहा है, तापमान लगातार बढ़ रहा है। आसनसोल (Asansol) औद्योगिक क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री के आसपास है। भीषण गर्मी में पैदल राहगीरों को कुछ राहत देने के लिए पश्चिम बर्दवान(Paschim Bardhaman) जिला तृणमूल (TMC) युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आज अखलपुर ब्रिज़ के सामने पैदल चल रहे लोगों को जलबंधु के माध्यम से ठंडा पानी और शरबत वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद थे जिला युवा सचिव पिंटू कुमार दत्ता, महासचिव राहुल मुखर्जी समेत कई युवा नेता।