सफेद पैकेट में किया गया पैसे का लेन-देन, सीसीटीवी फुटेज करें सार्वजनिक : टीएमसी नेता

भूपतिनगर विस्फोट कांड में गिरफ्तारी को लेकर तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी 26 मार्च की शाम एनआईए एसपी धन राम सिंह के घर मिलने गए। जानकारी के मुताबिक इस पर आज तृणमूल ने मीडिया के समीप रिकॉर्ड पेश किया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
jm 0704

Kunal Ghosh

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भूपतिनगर विस्फोट कांड में गिरफ्तारी को लेकर तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी 26 मार्च की शाम एनआईए एसपी धन राम सिंह के घर मिलने गए। जानकारी के मुताबिक इस पर आज तृणमूल ने मीडिया के समीप रिकॉर्ड पेश किया। टीएमसी पुलिस में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग कर रही है। टीएमसी ने यह भी दावा किया कि पैसे का लेन-देन सफेद पैकेट में किया गया और बीजेपी से पैसे ले कर तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच की मांग की है कुणाल घोष। 

चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता के दौरान भाजपा नेता एनआईए एसपी के घर गए। जितेंद्र तिवारी ने इस आरोप से इनकार किया है तो कुणाल घोष ने 48 घंटे के अंदर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है।