New Update
/anm-hindi/media/media_files/k027X3XDek5Bia00GnhC.jpg)
TMC did what it said
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर (Paschim Medinipur) जिले के देबरा (Debra) सत्यपुर के निवासी मोहम्मद फिरोदौस की बालेश्वर के बहनागा में ट्रेन हादसे में मौत हो गयी। पश्चिम मिदनीपुर जिले के तृणमूल कांग्रेस (TMC) समन्वयक अजीत मैती ने सोमवार दोपहर उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ डेबरा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विवेकानंद मुखर्जी, कार्यकारी निदेशक कनिका मंडी और अन्य उपस्थित थे। इस दौरान अजीत मैती ने कहा, पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के निर्देश पर परिवार को पार्टी की ओर से 2 लाख रुपये दिए गए, 5 लाख भी सरकार देगी। अजीत मैती ने कहा कि टीम परिवार के साथ रहेगी।