/anm-hindi/media/media_files/2025/07/25/tmc-bannar-2507-2025-07-25-16-53-03.jpg)
Trinamool banner on the education department building in Durgapur
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शिक्षा विभाग की इमारत पर तृणमूल का बैनर ! विवादों में उपजिला शिक्षा अधिकारी।
तृणमूल शहीदों की रैली के चार दिन बाद, दुर्गापुर के वार्ड नंबर 32 के पलाशडीहा में दुर्गापुर सर्कल स्कूल इंस्पेक्टर और सर्कल विकास अधिकारी भवन पर 'एकुशे जुलाई धर्मतला चलो' का राजनीतिक बैनर लटका हुआ देखा गया, जो पश्चिम बंगाल तृणमूल शिक्षक संघ के सौजन्य से है।
यह बैनर स्कूल इंस्पेक्टर के कार्यालय के प्रवेश द्वार के ठीक सामने लटका हुआ है। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। भाजपा जिला प्रवक्ता सुमंत मंडल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों को तृणमूल कार्यालयों के साथ मिला दिया है। तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सभी काम भाजपा और सीपीएम का है। इधर, जब उप जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)