New Update
/anm-hindi/media/media_files/KOAcb7LopBd0Am0voAfh.jpg)
journalist Sagarika Ghosh
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रविवार को राज्य से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य के नामों की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक टीएमसी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा है, ‘हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए @सागरिकाघोस, @सुष्मितादेवएआईटीसी, @एमडीनदीमुलहक6 और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।’
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)