West Bengal Crime News: अवैध हथियार के साथ पुलिस की गिरफ्त में तीन

पंकज शर्मा और पप्पू खान के साथ असलहे की खरीद-फरोख्त करता था। आग्नेयास्त्रों का यह कारोबार कहां तक ​​फैला है, इसकी जांच में तेजी लाने का प्रयास दुर्गापुर थाने की पुलिस कर रही है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrest456

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर थाने के पलाशडीहा (Palashdiha) इलाके में अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा था। 30 नवंबर को फरीदपुर के पंकज शर्मा का बिहार के दिलकुश पांडे से आग्नेयास्त्र की खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हो रहा था। पंकज शर्मा ने बिहार के दिलकुश पांडे को गोली मार दी। जिसके बाद पंकज शर्मा को पुलिस ने शुक्रवार 3 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार (arrest) किया था। पंकज से पूछताछ के बाद पुलिस को पप्पू खान का नाम पता चला और पुलिस ने पप्पू को भी दुर्गापुर के मायाबाजार इलाके से गिरफ्तार किया। शनिवार गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने दुर्गापुर अदालत में पेश करते हुए पुलिस हिरासत की मांग की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिहार का रहने वाला युवक दिलकुश पांडे दुर्गापुर के फरीदपुर में किराए के मकान में रहता था, वह पंकज शर्मा और पप्पू खान के साथ असलहे की खरीद-फरोख्त करता था। आग्नेयास्त्रों का यह कारोबार कहां तक ​​फैला है, इसकी जांच में तेजी लाने का प्रयास दुर्गापुर थाने की पुलिस कर रही है।