/anm-hindi/media/media_files/2025/05/15/qB0ZjGMjox6EHPVwfsKP.jpg)
Those who lost their jobs have now broken the gate of Vikas Bhavan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : न्याय की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहे आंदोलन, भूख हड़ताल और धैर्य की दीवार को तोड़ते हुए नौकरी गंवाने वालों ने अब विकास भवन का गेट तोड़ दिया है। कोलकाता पुलिस की सारी बाधा तैयारियों को आधे घंटे में पार करते हुए प्रदर्शनकारियों ने लोहे का गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए। देखते ही देखते माहौल गरमा गया। विकास भवन के सामने विधाननगर पुलिस शुरू से ही तैनात थी। वाटर कैनन से लेकर आंसू गैस तक- पुलिस ने हर तरह की तैयारी कर रखी थी। लेकिन प्रदर्शनकारियों की जिद और विरोध को रोका नहीं जा सका। बैरिकेड और बाधाएं उन्हें रोक नहीं सकीं।
नौकरी गंवाने वालों की शिकायत है, "भत्ता नहीं, हमें योग्यता के आधार पर नौकरी चाहिए। समीक्षा याचिका को लेकर राज्य सरकार ने कोई पारदर्शिता नहीं दिखाई है। पात्र और अपात्रों की सूची प्रकाशित नहीं की गई है।" इन सभी मांगों को लेकर आज प्रदर्शनकारियों ने आचार्य सदन के खिलाफ आवाज उठाई। एक प्रदर्शनकारी ने साफ चेतावनी देते हुए कहा, "यह कुछ नहीं है, हम नबान्ना की 14वीं मंजिल का गेट तोड़ देंगे!"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)