अचानक ढह गया दो मंजिला मिट्टी का मकान, दो की मौत (Video)

दो मंजिला मिट्टी का मकान अचानक गिर गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
The two-storey mud house suddenly collapsed in Panskura

The two-storey mud house suddenly collapsed in Panskura

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पवित्र रथ यात्रा के दिन पांशकुरा प्रखंड के रघुनाथबाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व शुकुतिया गांव में एक पुराना दो मंजिला मिट्टी का मकान अचानक गिर गया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक की पहचान पुष्पा रानी माजी (92) और दूसरी की सुषमा गोस्वामी (60) के रूप में हुई है। जेसीबी मशीन से ढहे मकान से मिट्टी हटाने के बाद शव बरामद किए गए।