New Update
/anm-hindi/media/media_files/01gmiuuwhoJ5eMw0UHTh.jpg)
Flightreturn to Kolkata
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: विस्तारा फ्लाइट (UK747) कोलकाता (Kolkata Airport) से पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट (Port Blair Airport) की ओर रवाना हुई। लेकिन खराब मौसम के चलते विमान बीच में ही लौट गया। दोपहर करीब तीन बजे कोलकाता एयरपोर्ट लौटा। पोर्ट ब्लेयर तट मोचा (Mocha) पर खतरा देखा जा रहा है। वहां मौसम खराब होता जा रहा है। इसलिए विमान ने दोबारा पोर्ट ब्लेयर में उतरने का जोखिम नहीं उठाया।