राज्यपाल ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए की प्रार्थना

जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) की सफलता और हिंसा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त पश्चिम बंगाल के लिए प्रार्थना की बंगाल के राज्यपाल (Governor) सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose)।

author-image
Kalyani Mandal
08 Sep 2023
governor bose prayer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) की सफलता और हिंसा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त पश्चिम बंगाल के लिए प्रार्थना की बंगाल के राज्यपाल (Governor) सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose)। उन्होने बताया कि भारत पूरी दुनिया यानी G20 को भारत (India) की सर्वश्रेष्ठता दिखाने के अपने मिशन पर निकल पड़ा। जी20 की सफलता, भारत की सफलता और पश्चिम बंगाल की सफलता के लिए ये प्रार्थना (Prayer) की गई थी।